T20 World Cup: शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम पर मारा तंज, कहा- टीम कहीं पहले राउंड से ही बाहर ना हो जाए

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने टी -20 विश्व कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. और अपनी टीम के खिलाडियों की फाइनल सूचि जारी कर दी हैं. एशिया कप 2022 के फाइनल में पकिस्तान श्रीलंका (Sri Lanka) से हार गई थी, पाकिस्तान (Pakistan) का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया था, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज़ों की जमकर आलोचना हुई थी. वहीं अब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी -20 विश्व कप के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तानी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया हैं.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि, इस मिडिल ऑर्डर के साथ पाकिस्तान कहीं पहले राउंड से ही बाहर ना हो जाये. मुझे इस चीज़ का बड़ा डर है कि, पाकिस्तान की जो बैटिंग एक्सपोज हुई है, इसमें कोई गहराई नहीं है. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, ज़ाहिर तौर पर ये पाकिस्तान के लिए बुरा समय है. मैं सोच रहा था कि, पाकिस्तानी टीम का इससे बेहतर सिलेक्शन हो सकता था.
टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है- बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर। विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के साथ होगा.
मोहम्मद आमिर